Friday, 28 January 2022

परेशान हुए टेलीविज़न एक्टर एलन कपूर ! जानिए आखिर क्यों कह रहे हैं "अब मैं क्या करूँ " !

टेलीविज़न एक्टर एलन कपूर वैसे तो काफी खुशमिज़ाज़ और ज़िंदादिल हैं। आये दिन अपने इंस्टाग्राम पर एलन वीडियोस भी शेयर करते रहते हैं ।  सीरिअल्स में भी एलन काफी धूम मचा रहे हैं फिर भी क्यों एलन परेशान हैं। कौन सी बात एलन को परेशान कर रही हैं। आखिर क्यों बार बार एलन कह रहे हैं 'अब मैं क्या करूँ' । तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर क्या हैं माजरा। दरअसल एलन बहुत ही जल्द अपनी अदाकारी का जलवा दिखा रहे हैं उनकी आनेवाली शार्ट फ़िल्म में , जिसका नाम हैं ' अब मैं क्या करूँ ' .जिसे मेड इन इंडिया पिक्चर्स और स्काई 247 के बैनर तले बनाया गया हैं।




जी हां , फिल्मे, टेलीविज़न और अब शार्ट फ़िल्म  की धुँएधार पारी , एलन ने अपने नाम कर ली हैं। फ़िल्म में ये काफी परेशान रहते हैं जिसकी जिंदगी एक वक्त में बड़ी हसीन हुआ करती थी लेकिन बदकिस्मती के चलते सब कुछ बिगड़ जाता हैं और फिर एलन अपने प्रोफेशनल लाइफ से लड़ रहे हैं। शार्ट फ़िल्म में भले उलझे हुए लेकिन अभिनय में काफी सुलझे हुए एलन का अभिनय काफी अच्छा हैं। इस शार्ट फ़िल्म में एलन के साथ एक्ट्रेस प्रियंका तिवारी जो काफी टीवी सीरिअल्स में आ चुकी हैं इसके अलावा प्रियंका तिवारी यूट्यूब सेंसेशनल हैं। एक्ट्रेस स्नेहा राइकर भी इस शार्ट फ़िल्म में एलन की बॉस का किरदार निभा रही हैं।  
मेड इन इंडिया पिक्चर्स और स्काई 247 के बैनर तले बनी इस शार्ट फ़िल्म के प्रोड्यूसर हैं संतोष गुप्ता और शार्ट फ़िल्म की डायरेक्टर हैं काम्या पांडे। आपको बता दे कि मेड इन इंडिया पिक्चर्स और स्काई 247 मिलकर इस साल 57 शार्ट फिल्मे लेकर आ रहे हैं। और खास बात इन शार्ट फिल्मो की ये होगी कि इन सारे शार्ट फिल्मों की डायरेक्टर सारी महिला निर्देशक ही होंगी,  ऐसा कहना हैं प्रोड्यूसर संतोष गुप्ता का । हाल ही में 'अब मैं क्या करूँ' का पोस्टर लॉन्च हुआ जहाँ पर सारे स्टार कास्ट मौजूद थे।
इस शॉर्ट फ़िल्म को अंकुर यादव ने लिखा है और सिनेमाटोग्राफी राज गिल ने की है।  संपादन संदीप बॉम्बले और अंकित पेडनेकर द्वारा किया गया है, कार्यकारी निर्माता पूजा अवधेश सिंह हैं और मार्केटिंग हेड अभिषेक शर्मा हैं।  कास्टिंग पिनेकल सेलेब्रिटी मैनेजमेंट द्वारा की गयी हैं।

Thursday, 20 January 2022

 अभिनेत्यांचे हक्क आणि हक्कांची अंमलबजावणी सुनिश्चित करण्यासाठी CINTAA कामगार आयुक्तांची भेट घेते


  भारतातील कोविड-19 च्या तिसर्‍या लाटेच्या पार्श्वभूमीवर नियमांमधील बदलांबाबतच्या चिंतेवर चर्चा करण्यासाठी आणि कलाकारांसमोरील अनेक आव्हानांना तोंड देण्यासाठी, सहसचिव संजय भाटिया, सचिव, कामगार विभाग श्रीमती विनीता वेद सिंघल -I a s.
  प्रधान सचिव. सीईओ सतीश वासन आणि कार्यकारी समिती सदस्य हेतल परमार यांच्यासह CINTAA मान्यवरांनी कामगार भवन, बीकेसी येथे कामगार आयुक्त शिरीन येस लोखंडे यांची भेट घेतली.





  माननीय कामगार आयुक्तांनी संबोधित केलेल्या प्रमुख समस्या पुढीलप्रमाणे होत्या:

  • जे अभिनेते एका महिन्यात सात दिवसांपेक्षा कमी काम करतात त्यांना कराराखाली आणले जाईल आणि 30 दिवसांच्या आत पैसे दिले जातील.
  • मुलांनी दिवसातून 8 तासांपेक्षा जास्त काम करू नये आणि योग्य मार्गदर्शक तत्त्वे असावीत.
  • अभिनेत्यांना लवकरात लवकर कंत्राटी कागदपत्रे देण्यात यावीत.

  • शुटिंग शिफ्टच्या विचित्र तासांच्या बाबतीत जसे की खूप लवकर कॉल टाइम्स आणि रात्री उशिरा पॅक अप अशा महिला आणि बाल कलाकारांना त्यांच्या घरातून पिक-अप आणि ड्रॉप-ऑफ प्रदान करा.
  • एकसमान करारासाठी विनंती.  आणि ब्रॉडकास्टरचा पक्ष करार म्हणून समावेश करा.

 • अतिरिक्त आयुक्त तयार असले पाहिजे जेणेकरुन पेमेंटमध्ये होणारा विलंब आणि चूक करणाऱ्या उत्पादकाच्या गोष्टींवर लक्ष ठेवता येईल.



 कलाकारांना प्रथम निर्मात्यांनी कराराची अनैच्छिक प्रत दिली पाहिजे.  दोन्हीकडे कराराची प्रत सारखीच असायला हवी यावर भर दिला पाहिजे.


 अभिनेत्यांना लवकरात लवकर न्याय मिळावा, त्यांचे हक्क मिळावेत यासाठी कामगार आयुक्तांना लेखी निषेध पत्र देण्यात आले.




Friday, 14 January 2022

कोरोना लॉकडाउन पर एक दिलचस्प कहानी को लेकर वेटेरन एक्टर विक्रम गोखले ने बनाई एक शार्ट फ़िल्म, किया बॉलीवुड की इस अभिनेत्री को कास्ट !


मायानगरी में कहते न कि अगर शुरुवात अच्छी हो तो सफर के रास्ते भी आसान हो जाते हैं, और अगर साथ दिलचस्प हो तो रास्ते भी आसानी से कट जाते हैं। जी ही एक्ट्रेस रुपाली सूरी उन्ही में से एक हैं जिन्होंने अपने कैरियर के शुरुवात में एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह के साथ एक इंटर नेशनल फीचर फिल्म 'डैड होल्ड माय हैंड' में काम किया और काफी सराही गयी और अब वेटेरन एक्टर विक्रम गोखले की डायरेक्शन में बनी शार्ट फ़िल्म ' कुछ सीखे' में रुपाली दिखाई देने वाली हैं।




लॉक डाउन में पति पत्नी के रिश्ते पर बनी इस शार्ट फ़िल्म को खुद विक्रम गोखले ने लिखा हैं, एडिट किया हैं, कंपोज़ किया हैं और डायरेक्शन भी दिया हैं। जब दुनिया लॉक डाउन में घरों में कैद थी, कही घरों में रिश्ते मजबूत हो रहे थे तो कही उन्ही रिश्तों में कड़वाहट आ रही थी । पति और पत्नी के खट्टी मीठी अनबन को बहुत ही खूबसूरती से विक्रम जी ने कैमरे में उतारा हैं ।कहानी के बारे में  विक्रम गोखले कहते हैं "  जहाँ एक महिला घर की रसोई संभालती हैं  और पुरुष बाहर का काम करते हैं। लेकिन  लॉक डाउन के वक़्त पुरुष भी रसोई के काम में मदद कर रहे थे। पर मजबूरी में घरों में बैठकर रोजमर्रा के कामो को कर बोर भी हो रहे थे ऐसे में बर्तन धोकर, खाना बनाकर पति को ये एहसास होता हैं कि घर के काम मे भी बहुत शिद्दत और मेहनत लगती हैं जो आसान नही हैं । यहां हम कुछ दिनों से घर मे बैठकर रसोई और घर का काम संभाल नही पा रहे हैं और वही बीवियां सब कुछ सैक्रिफाइस कर अपना पूरा वक़्त घर को बनाने में देती हैं " । पति और पत्नी के मीठे नोंक झोंक की फ़िल्म 'कुछ सीखे' एक सोशल मेसेज देती हैं कि महिला के समर्पण और त्याग का अहसास पुरुषों को होना चाहिए ।

एक्ट्रेस रुपाली सूरी भी विक्रम सर की इस फिल्म में काम करके बेहद उत्साहित है इतना ही नही रुपाली ने विक्रम गोखले के साथ एक और फ़िल्म की हैं जिसका नाम हैं 'आर्गेनिक दोस्ती ' जो एक युवा महिला और एक वृद्ध पुरुष के नेक दोस्ती के रिश्ते को दर्शाती हैं । इस फ़िल्म में विक्रम गोखले ने अभिनय भी किया हैं। विक्रम जी के बारे में रुपाली कहती है कि " विक्रम सर अपने आप में एक्टिंग की इंस्टिट्यूट हैं मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिल रहा हैं वो मुझे डांटते भी हैं लेकिन उनकी डांट में भी बहुत ज्ञान हैं। वो उन एक्टर्स में से हैं जो कला की गहराई को समझते हैं और उसी में रहकर काम करते हैं। उनके साथ रहकर मेरी एक्टिंग की पिलर मजबूत हो गयी हैं " ।

वही रुपाली सूरी के बारें में विक्रम गोखले कहते हैं कि " रुपाली एक बहुत अच्छी अदाकारा हैं । वो एक अच्छी स्टूडेंट हैं । बातों को बहुत ही बारीकी से सुनती और समझती हैं। अगर उसे एक अच्छा निर्देशन मिलेगा तो वो आगे कमाल करेगी " ।

आपको बता दे कि विक्रम गोखले एक वेब सीरीज को लिख रहे हैं जिसमें रुपाली दिखाई दे सकती हैं । इसके अलावा रुपाली बहुत ही जल्द अच्छे प्रोजेक्ट में दिखाई देंगी।